Goatman- बकरे की शकल वाला शैतान

Real Ghost Stories from India-Hindi Horror Stories-25062024 2

गोअटमैन.. ऐसा शैतान जिसका चेहरा तो बकरे के जैसा होता है लेकिन इसका शरीर बिल्कुल किसी इंसान का होता है.. एक ऐसा नरक का शैतान जिसकी नजर एक बार आपके ऊपर पड़ जाए तो इसके जाल से बच पाना बहुत मुश्किल होता है..

मैं हूँ आपका होस्ट प्रवीण, और आज आपको डराने के लिए मैं लेकर आया हूँ.. गोअटमैन यानी कि बकरे की शक्ल वाले शैतान की 2 रियल हॉरर स्टोरीज.. गोअटमैन के बारे में यहाँ इंडिया में तो इतना सुनने को नहीं मिलता लेकिन वेस्टर्न कंट्रीज में तो गोअटमैन इतना फेमस है ना कि वहाँ तो लोग इसका नाम सुनते ही डर जाते हैं.. जंगल में घूमने जाने वाले, कैंपिंग में जाने वाले लोग तो इस शैतान के बारे में वहाँ अच्छे से जानते हैं.. और जो लोग वहाँ जंगलों में रहते हैं उनमें से तो हर किसी का ही सामना कभी न कभी इस शैतान से जरूर हुआ होता है… तो खुद भी सुनिए और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए और एन्जॉय कीजिए इस बकरा पार्टी को..

ये पहला इन्सिडेंट एक लड़के के साथ हुआ था जो कि मैक्सिको के पीएड्रास नेग्रास नाम के एक शहर में रहता था.. तो बेसिकली हुआ ये था कि ये बताता है कि एक बार ये कई सारे कजिन्स मिलके इनके दादाजी के यहाँ घूमने के लिए गए थे.. इनके दादा का एजिडो एल मोरल नाम के जगह पर एक बड़ा सा फार्म हुआ करता था.. जहाँ वो अपने घोड़े पालते थे.. वो इलाका पहाड़ों पर था और एक दूर-दराज़ एरिया में पड़ता था.. जहाँ आसपास के घर भी बहुत दूर दूर बने थे.. अबे इसके दादा का जो फार्म था वहाँ दिन में कुछ लोग काम भी करने आते थे, लेकिन रात के वक्त इसके दादा अकेले ही उस बड़े से फार्म में रहा करते थे.. लेकिन उनको कोई डर नहीं लगता था.. क्योंकि वो हमेशा अपने पास एक बड़ी सी गन रखते थे.. तो उस दिन फ्राइडे दोपहर के समय ये ये 7-8 कजिन्स इनके दादा के यहाँ पहुँच गए.. अब इनके दादा का जो फार्म था ना वो ऐसा था कि उसके एक बड़ा सा तबेला था, जिसमें ये अपने घोड़े बाँधते थे, और उस तबेले के बाहर ही एक बहुत बड़ा खाली ग्राउंड था.. जिसके आगे पूरा जंगल का इलाका था.. वहीं फार्म के बगल में ही इनके दादा का भी घर था.. ज्यादा बड़ा तो नहीं था, लेकिन एक प्रॉपर घर था, जिसमें किचन भी बना था और जरूरत का, बिस्तर का और खाने पीने का सारा सामान था.. लेकिन ये सब लड़के उस जगह मस्ती करने के इरादे से गए थे.. इसलिए ये घर के अंदर नहीं रुके.. बल्कि जो तबेले के साथ वाला बहुत बड़ा सा खाली ग्राउंड था ना उसी में जाकर ये अपनी कैंपिंग की तैयारी करने लगे, अपने टेंट्स वगेरा लगाने लगे.. इनका वहाँ 3 रातों तक रुकने का प्लान था.. तो इन्होंने अपने टेंट्स वगेरा लगाए और आग जला के वहाँ बैठ गए.. ये सब करते करते इनको रात के 8 बज गए थे.. फिर इन्होंने बीयर्स निकाली और वहीं आग के चारों तरफ बैठ के हँसी मजाक करते हुए बीयर पीने लगे.. इसी बीच इनके 2 कजिन्स वहीं आग पर ही डिनर बनाने लगे.. और ये लड़का जो ये कहानी बता रहा है ना ये और इसका एक और कजिन इसके दादाजी के घर के पीछे की तरफ लकड़ियाँ लेने चले गए.. अब इसने बताया कि वो पूरा इलाका जंगल का तो था.. लेकिन जंगल शुरू होने से पहले जो प्लेन इलाका था वो भी बहुत बड़ा था.. और वहाँ इसके दादा के लगाए कुछ पुराने झूले भी लगे थे जिनपे ये लोग बचपन में झूला करते थे.. घर के बगल में ही इसके दादा की कुछ पुरानी खराब पड़ी गाड़ियाँ भी खड़ी थी.. और बचपन से बड़े होते हुए इनका बहुत सा समय उसी जगह खेलते हुए बीता था.. पास में ही एक नदी भी थी.. जहाँ ये बताता है कि इनकी फैमिली वहाँ अक्सर फिशिंग के लिए जाते थे.. लेकिन उस समय, यूँ रात में, चारों तरफ घुप्प अँधेरे के बीच, वो पूरा जंगल का इलाका एक अलग ही डर पैदा कर रहा था.. ऊपर से ये लड़का बताता है कि उस दिन इनलोगों ने एकसाथ ब्लेयर विच हॉरर मूवी भी देखी थी.. इसलिए वो फिल्म देखने के बाद तो इनको यूँ अकेले ऐसे वीरान एरिया में खड़े होने पे भी डर लग रहा था.. अब हुआ यूँ कि जब ये पीछे पेड़ों के बीच लकड़ियाँ इकठ्ठी कर रहे थे ना तभी इनको वहाँ कुछ दिखाई दिया.. जमीन पे रखा.. इन्होंने ध्यान से देखा तो वो एक क्रॉस था.. जो यूँ दो लकड़ियों को पतली सी लोहे की तार को बाँध के बनाया गया था.. उस क्रॉस के साथ कुछ और चीजें और भी पड़ी थी.. और वो क्रॉस वहाँ पेड़ के नीचे मतलब दबा के रखा गया था.. जैसे किसी ने जानबूझ के उसको वहाँ रखा हो.. अब हुआ क्या कि इन्होंने जैसे ही उस क्रॉस को उठाया ना तो उसके नीचे से एक और चीज साथ में उठ के आ गई जो उसी क्रॉस के साथ बंधी हुई थी.. और जानते हो वो चीज क्या थी.. वो थी एक छोटी सी गुड़िया.. छोटी छोटी टहनियों और कपड़े से बनी हुई.. जैसे वूडू डॉल होती है ना बिल्कुल वैसी.. अब ये देख के इनको तो बड़ी हैरानी हुई कि ये ऐसी चीज इनके दादा के घर के पीछे क्या कर रही है.. इसका कजिन बोला कि शायद इसके दादा ने टाइमपास करने के लिए वो डॉल बनाई होगी.. इसने भी सोचा कि हाँ ऐसा ही होगा , इसके अलावा मतलब हो भी क्या सकता है.. इन्होंने वो डॉल वहीं फेंक दी और अपना लकड़ियाँ इकठ्ठा कर के वापस कैम्प में आ गए.. फिर कैम्प में आके इन्होंने अपने कजिन्स के साथ डिनर किया और फिर बीयर पीते हुए सब मस्ती करने लगे. सब जोर जोर से गाने गा रहे थे, डांस कर रहे थे.. मतलब आपस में सब खूब मस्ती कर रहे थे.. इसी बीच कब रात के 1 बज गए पता ही नहीं चला.. अब पहले तो नशे में इनको ठंड का इतना पता नहीं चल रहा था लेकिन जैसे जैसे रात बढ़ रही थी ठंड भी बढ़ती जा रही थी.. क्योंकि वो पहाड़ी इलाका था और रात में वहाँ बर्फीली ठंड हो जाती थी.. तो इन 8 में से तीन लड़के पीछे इनके दादा के घर के अंदर सोने चले गए.. अब बाहर कैम्प में ये 5 लड़के ही बचे थे.. लेकिन इन पाँचों को नींद नहीं आ रही थी.. अब जैसा कि हमेशा होता है.. जब भी यार दोस्त, कजिन्स वगेरा एक साथ इकट्ठा होते हैं.. ये लोग भी बातें करते करते ये आपस में भूतों की कहानियाँ सुनाने लगे.. इसका एक कजिन जो इनमें सबसे बड़ा था उसने बताया कि कई साल पहले एक बार जब वो इस नदी पे अपने पापा के साथ फिशिंग कर रहा था ना तो अचानक जंगल से उनको किसी के बहुत बुरी तरह चीखने की आवाज सुनाई दी.. जैसे कोई बहुत ही बुरी तरह दर्द में चीख रहा हो.. लेकिन फिर वो चीखने की आवाज अचानक से हँसी में बदल गई.. उसके पापा जो उसके साथ ही थे उसी वक्त जंगल की तरफ देख के गालियाँ देने लगे और इसको लेके वहाँ से भाग निकले.. इसका कजिन बोला कि उसने सुना है इन जंगलों में कुछ बहुत ही खतरनाक चीजें मौजूद हैं.. अब ये बातें करते करते माहौल में जो पहले हँसी मजाक का मूड था ना अब वो धीरे धीरे डर में तब्दील होने लगा.. अगले दिन इन सबका फिशिंग पे जाने का प्लान था.. इसलिए फिर ये लोग भी अपने टेंट्स के अंदर सोने के लिए चले गए.. ये और इसका एक कजिन ये दोनों एक टेंट में थे और बाकी के तीन लड़के दूसरे टेंट में थे.. अब ये सब नशे में तो थे ही इसलिए लेटते ही सबकी आँख लग गई.. अब हुआ यूँ कि सोते सोते इस लड़के को तेज टॉयलेट लगने लगी.. बीयर पीने के बाद अक्सर ऐसा होता है… तो ये उठा और टेंट से बाहर देखा कि दिन निकल गया है या नहीं.. लेकिन बाहर अभी भी अँधेरा था.. सुबह नहीं हुई थी.. तो इसने सोचा कि पीछे जहाँ इसके दादा की खराब गाड़ियाँ खड़ी थी वहीं जाके टॉयलेट कर लेता हूँ.. साथ ही मैं बताऊँ कि ये लड़का चश्मा लगाता था.. मतलब स्पेक्टेकल्स.. लेकिन उस वक्त ये बिना अपना चश्मा लगाए ही उस तरफ जाने लगा.. बाहर बिल्कुल सन्नाटा था.. आसपास दूसरे घरों से बकरियों की, कुत्तों की आवाजें आ रही थी.. जैसी नॉर्मल रात के वक्त आवाजें आती हैं, वो सब आवाजें आ रही थी.. अब ये टॉयलेट कर के वहाँ से पलटा ही था कि उसकी नजर सामने लगे एक झूले पे पड़ी.. झूले पे कोई बैठा था और धीरे धीरे झूल रहा था.. एक बार के लिए तो इसको लगा कि वो शायद इसका कोई कजिन होगा जो पहले से वहाँ बैठा होगा.. लेकिन ये पास गया तो वो देख के चौंक गया.. वहाँ एक आदमी बैठा था.. आदमी की शक्ल बिल्कुल बकरे जैसी थी.. उसकी दो बड़ी बड़ी आँखे और बहुत बड़े बड़े सिंग थे.. जैसे बकरे के होते हैं.. उस आदमी ने एक काले रंग का लम्बा सा ओवरकोट पहन रखा था.. वो उसी की तरफ देख रहा था.. ये सीन इस लड़के के लिए इतना डरावना था ना कि इसका खून जम गया.. एक पल के लिए इसकी आँखें और दिमाग दोनों जैसे सुन्न हो गए.. ये पूरी तरह से जड़ हो गया और हिल भी नहीं पा रहा था.. फिर उस आदमी ने उसकी तरफ देख के मुस्कुराया और इसको हाथ से इशारा कर के बुलाने लगा.. इसने भागने की कोशिश की लेकिन ऐसा लगा जैसे इसके पैर और शरीर ने काम करना ही बंद कर दिया.. अब वो आदमी झूले से उठ के चलने लगा.. और उसके साथ ही उसके पैरों की बजने वाली घंटियाँ भी.. जिनकी आवाज आ रही थी.. ये सब कुछ सेकंड्स में ही हुआ.. फिर किसी तरह से इसने अपने आप को घसीटा और भाग के कैम्प में पहुँच गया.. वहाँ देखा तो सब कजिन्स सो रहे थे.. ये इतना घबरा गया था कि डर के मारे सो भी नहीं पाया.. फिर जब सब लोग उठे और इसका हाल देखा तो सब लोग भी घबरा गए.. सबने इसको पूछा कि क्या हुआ लेकिन ये कुछ नहीं बोल पाया.. उसके बाद जैसे तैसे ये सब वहाँ से वापस अपने घर आ गए.. और फिर इसने अपने पापा को वो सब बताया.. इसके पापा ने इसको बताया कि ये चीज अक्सर उन जंगलों में दिखती है और उन्होंने भी कई बार उसके बारे में सुना हुआ है.. उस वक्त के बाद से ना ये लड़का कभी भी रात में अपने दादा के फार्म पे नहीं गया..

Horror Stories in Hindi. Ghost Stories in Hindi. Bhoot Story. Hindi Horror Stories. Real Ghost Stories in Hindi. Haunted Places in India in Hindi. Horror Stories in Hindi. Ghost Stories in Hindi. Bhoot Story. Hindi Horror Stories. Real Ghost Stories in Hindi. Haunted Places in India in Hindi.

आप सोच रहे होंगे ये चीज वेस्टर्न कंट्रीज में ही होती है.. ऐसा नहीं है.. इंडिया में भी बहुत सी ऐसी जगहें हैं जहाँ इस बकरे वाले शैतान को देखा गया है.. और ये कहानी है गुजरात के एक गाँव की जहाँ 2 भाई भी इसका शिकार हुए थे.. ये दोनों भाई मिलके खेती का काम करते थे और कुछ समय पहले ही इन्होंने अपनी खेती के लिए गुजरात के खेडब्रह्मा तालुका के पास वाली जंगल में बहुत सारी जमीन खरीदी थी.. वहाँ पहले कोई और गाँव वाला जाने की हिम्मत नहीं करता था.. लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और खेती के लिए वहाँ जमीन खरीद ली.. फिर वहाँ फसल भी बो दी.. अब ये दोनों भाई मिलके उस जगह की देखभाल करते थे.. दिन के वक्त तो वहाँ और भी लोग आ जाते थे काम करने के लिए लेकिन रात के वक्त वहाँ रहना किसी की हिम्मत नहीं होती थी.. एक रात ये दोनों भाई, इनका एक कजिन और गाँव के कुछ और दोस्त.. सब मिलके वहीं पास के गाँव में होने वाले किसी बड़े फंक्शन में गए थे.. वहाँ इन सबने खूब खाया, पिया, डांस किया और लौटते हुए इनको रात के 11 बज गए.. गाँव से लौटते हुए ही इनकी गाड़ी पंचर हो गई.. अब उस टाइम सब रात के नशे में थे और सबको पंचर बनाने में भी अच्छा खासा टाइम लग गया.. फिर जब ये लोग अपनी जमीन पे पहुँचे तब तक रात के करीब 1 बज चुके थे.. खेतों पे पहुँचते ही इन लोगों को वहाँ का माहौल थोड़ा अजीब सा लगा.. क्योंकि वहाँ दूर-दूर तक एकदम सन्नाटा था.. तो खैर, ये लोग अपने झोपड़े में पहुँचे और चूल्हा जला के खाना बनाने लगे.. अब खाना बनाते हुए भी इन लोगों को ऐसा लग रहा था कि जैसे इनके आसपास कोई है.. जो इनको देख रहा है.. लेकिन इतने सारे लोग थे वहाँ इसलिए डर का माहौल नहीं बना.. सब वहाँ हँसी मजाक करते हुए खाना खा रहे थे तभी एक दम से पेड़ के पीछे से एक आदमी निकला.. वो आदमी देखने में पूरी तरह से एक इंसान जैसा ही था लेकिन उसकी शक्ल बकरे जैसी थी.. वो एक हाथ में खून से सनी हुई कुल्हाड़ी लिए हुए था और सीधे इन लोगों की तरफ आ रहा था.. अब उस अजीब सी चीज़ को देख के वहाँ एकदम सन्नाटा छा गया.. एक पल के लिए कोई कुछ नहीं समझ पाया.. फिर अचानक से वो आदमी तेज तेज से भागने लगा.. इन लोगों ने तुरंत आग के पास से जलती हुई लकड़ियाँ उठाई और उसकी तरफ फेंकने लगे.. लेकिन जब तक वो लकड़ियाँ उठाते तब तक वो आदमी एकदम से गायब हो गया.. इन लोगों ने देखा तो वो वहाँ से गायब था.. अब उस घटना के बाद से वहाँ रहने वाले लोगों ने कहा कि उस जंगल में उस बकरे वाले शैतान की आत्मा भटकती रहती है और जो भी वहाँ रात के वक्त आता है वो उसका शिकार हो जाता है..

Horror Stories in Hindi. Ghost Stories in Hindi. Bhoot Story. Hindi Horror Stories. Real Ghost Stories in Hindi. Haunted Places in India in Hindi. Horror Stories in Hindi. Ghost Stories in Hindi. Bhoot Story. Hindi Horror Stories. Real Ghost Stories in Hindi. Haunted Places in India in Hindi.

ये कहानी आप मेरे YouTube Channel पर भी सुन सकते हैं |
Horror Podcast- Ghost Stories in Hindi. Hindi Horror Stories by Praveen
मेरे YouTube Channel- Hindi Horror Stories को सब्सक्राइब करना न भूलें |
मुझे Instagram पर फॉलो करें |
मुझे Spotify पर सुनें |
मेरा Facebook Page Like करें|
मुझे X पर फॉलो करें |
Home Page पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें |
Real Ghost Stories पढने के लिए यहाँ क्लिक करें |
Mystery Stories पढने के लिए यहाँ क्लिक करें |
Indian Horror Stories पढने के लिए यहाँ क्लिक करें |
Urban Legends के बारे में पढने के लिए यहाँ क्लिक करें |
मेरी वेबसाइट की सभी Horror Stories पढने के लिए यहाँ क्लिक करें |
Animated Horror Videos देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |
मेरे दुसरे चैनल Praveen’s Horror World को भी सब्सक्राइब करें |

Latest Stories

Click To Subscribe