मेरा नाम आयुष है, मैं पश्चिम बंगाल के बैरकपुर का रहने वाला हूँ। इससे पहले भी मैं आपको अपने और अपने परिवार के साथ घटी कुछ सच्ची कहानियाँ बता चुका हूँ.. और आज मैं आपको अपने एक दोस्त के साथ घटी एक सच्ची घटना के बारे में बताने जा रहा हूँ.. मेरे इस दोस्त का नाम कृष्णम है .. तो कृष्णम के बारे में बताऊँ तो उसका परिवार एक जॉइंट फैमिली में रहता है.. और उनका घर ऐसा है कि नीचे वाले फ्लोर पर तो उसके चाचा-चाची और उनके बच्चे रहते हैं और ऊपर वाले फर्स्ट फ्लोर पर वह खुद अपने मम्मी-पापा के साथ रहता है.. यह कई साल पहले की बात है जब उसकी मम्मी नई-नई दुल्हन बनकर उस घर में आई थी.. असल में उसकी मम्मी थोड़ी मॉडर्न ख्यालों की थी इसलिए जब वह शादी के बाद ससुराल में आई तो घर के लोग उनको बहुत ताने मारते रहते थे.. ससुराल में कोई उनको पसंद नहीं करता था.. और कृष्णम के पापा का काम भी ऐसा था कि काम की वजह से उनको कई-कई दिन तक घर से बाहर ही रहना पड़ता था.. अगले कुछ सालों तक ऐसा ही चलता रहा। फिर 5-6 साल बाद कृष्णम का जन्म हो गया.. लेकिन उसके जो चाचा-चाची थे.. उनका कोई बच्चा नहीं हो रहा था.. इस वजह से वे लोग उसकी मम्मी से और ज्यादा जलन रखने लगे थे.. लेकिन कृष्णम के मम्मी-पापा खुश थे.. उसके पापा का काम भी अच्छा चल रहा था.. और उसके पैदा होने के कुछ ही समय बाद उन्होंने एक कार भी खरीद ली थी.. उसके चाचा-चाची वैसे तो उनसे अच्छे से बात करते थे.. लेकिन अंदर ही अंदर वे उससे बहुत जलन रखने लगे थे.. लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने उनसे बात करना भी बंद कर दिया.. अब घर में हर समय कलेश का माहौल ही बना रहता था..
लेकिन फिर भी उसके पापा नहीं चाहते थे कि वे लोग अलग हों.. क्योंकि उसके दादाजी ने मरने से पहले उसके पापा से यही आखिरी इच्छा कही थी कि तुम लोग कभी अलग मत होना.. इसलिए इन सब चीजों के बाद भी उसके पापा ने कभी अलग होने का नहीं सोचा.. लेकिन फिर जिस साल कोविड आया, वह साल शुरू होते ही उसकी चाची के बिहेवियर में एकदम से बहुत ज्यादा चेंज आ गया.. अब उन्होंने घर के बँटवारे को लेकर उनसे झगड़ा करना बिल्कुल बंद कर दिया था.. और कृष्णम से भी अब वे बहुत प्यार से बात करने लगी थी। जबकि अभी कुछ समय पहले तक वह कृष्णम को पता नहीं क्या-क्या उल्टा-सीधा बोलती रहती थी.. यहाँ तक कि कई बार तो उसे गंदी-गंदी गालियाँ और बद्दुआएँ तक देती थी.. लेकिन अब.. उसने उससे बिल्कुल प्यार से बात करना शुरू कर दिया था.. अब वह अक्सर कृष्णम को अपने बच्चों के साथ खेलने के लिए बुलाती.. और खाने के समय भी वह कृष्णम को अपने पास खाने के लिए बुलाने लगी.. लेकिन कृष्णम की मम्मी को उसपर शक रहता था कि यह कुछ भी कर सकती है इसलिए वह कृष्णम को हमेशा उसके पास जाने को मना ही करती थी.. लेकिन फिर वह कई बार उसे अपने पास बुला ही लेती.. खाने में वह उसे कभी मटन, तो कभी पनीर बनाकर देती.. खाने के साथ-साथ वह कृष्णम को नए-नए महँगे कपड़े और गिफ्ट्स भी देने लगी थी.. यह सिलसिला कई महीनों तक चलता रहा..
Horror Stories in Hindi. Ghost Stories in Hindi. Bhoot Story. Hindi Horror Stories. Real Ghost Stories in Hindi. Haunted Places in India in Hindi. Horror Stories in Hindi. Ghost Stories in Hindi. Bhoot Story. Hindi Horror Stories. Real Ghost Stories in Hindi. Haunted Places in India in Hindi.
इस बीच कृष्णम की तबीयत खराब होने शुरू हो गई.. हर समय उसका सिर भारी रहता.. और पेट में भी दर्द होने लगा था.. लेकिन वह किसी को कुछ नहीं बताता था.. लेकिन फिर कुछ समय बाद उसके साथ ऐसा होने लगा कि वह जो कुछ भी खाता, एकदम से खाते ही उसे उल्टी हो जाती और खाया-पीया सब बाहर निकल जाता.. और उल्टी के साथ-साथ उसका खून भी आता था.. उसके मम्मी-पापा ने बहुत से डॉक्टर्स को भी दिखाया, लेकिन डॉक्टर्स की दवाइयों से कुछ नहीं हो रहा था.. फिर एक बार उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई तो उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया.. हॉस्पिटल में टेस्ट हुए तो पता चला कि उसके पेट में किसी तरह का कोई फ्लूइड जमा हो रहा था.. और इसी वजह से वह जो कुछ भी खा नहीं पाता था.. लेकिन बात सिर्फ इतनी नहीं थी.. अब उसे रात में सोते हुए बहुत ही भयानक सपने आने लगे थे.. वह बताता था कि उसे सपने में एक लंबा सा 7-8 फीट लंबा कोई साया दिखाई देता और वह साया उसे सपने में बहुत मारता था.. सपने देखने के बाद जब उसकी आँख खुलती तो आँख खुलने के बाद भी उसे शरीर में दर्द महसूस होता जैसे कि उसकी सच में पिटाई की गई हो..
ऐसे ही एक बार की बात है.. वह अपने कमरे में अपनी मम्मी के साथ सो रहा था.. कि तभी अचानक उसकी मम्मी ने नींद में ही जोर-जोर से हँसना शुरू कर दिया। नींद में ही उसकी मम्मी कभी जोर-जोर से हँसने लगती तो कभी कृष्णम को गंदी-गंदी गालियाँ देने लगती.. बीच-बीच में वह अपने दाँतों को भी जोर-जोर से पीसने लगती और अजीब-अजीब आवाज़ें निकालने लगती.. कई बार उसने अपनी मम्मी को उठाकर पूछा भी, लेकिन उसकी मम्मी को कुछ याद नहीं रहता था.. धीरे-धीरे यह सब चीजें अब और ज्यादा बुरी होने लगीं.. उसके पापा जो पहले उन लोगों के साथ इतने अच्छे से रहते थे, वे अब भी धीरे-धीरे उनसे दूर होने लगे थे.. कृष्णम की भी तबीयत हर समय बहुत खराब रहने लगी थी.. महीने में कम से कम एक बार उसे 104 डिग्री बुखार जरूर आता था.. दवाई लेकर कुछ दिन ठीक रहता.. लेकिन फिर कुछ दिन बाद फिर से वही सब शुरू हो जाता.. एक दिन उसके पापा कहीं जा रहे थे.. तो उन्होंने अलमारी से कपड़े निकालकर पहन लिए और बाहर जाने लगे.. लेकिन तभी वे फिर से वापस आकर अलमारी में कपड़े ढूँढने लगे.. तो उसने पापा से पूछा कि पापा आप क्या ढूँढ रहे हो.. वे बोले मैं कपड़े ढूँढ रहा हूँ.. तो उसने कहा पापा आपने तो अभी-अभी अलमारी से कपड़े निकालकर पहने हैं.. उसके पापा को जैसे कुछ होश ही नहीं था.. वह अपने पापा से लिपटकर रोने लगा.. इसी बीच उसकी मम्मी भी वहाँ आ गई.. और उन्होंने आकर उसे किसी तरह शांत किया.. लेकिन फिर उसकी रात में उसे एक सपना आया.. उसने देखा कि उसकी मम्मी एक बहुत बड़े से किसी रेगिस्तान के बीच अकेली खड़ी है.. और उसके पापा अकेले उसी रेगिस्तान में कहीं दूर जा रहे हैं.. और इसके अगले ही दिन उसके पापा की डेथ हो गई.. रात में लेटे-लेटे अचानक उन्हें कार्डियक अरेस्ट हो गया.. जिसकी वजह से उनके ब्रेन तक ऑक्सीजन न पहुँचने की वजह से उनकी डेथ हो गई..
अब पापा की डेथ के बाद तो उनके घर की हालत और बुरी हो गई.. घर चलाने के लिए उन्हें अपनी कार भी बेच देनी पड़ी.. जबकि वह कार उसके पापा की आखिरी निशानी थी.. लेकिन उनके पास और कोई चारा नहीं था.. कृष्णम बताता कि उसके पापा की डेथ के बाद से ही उसे अपने कमरे में एक लंबा सा कोई इंसान फर्श पर अक्सर लेटा दिखाई देने लगा.. कई बार जब वह घर में अकेला होता था तो अंधेरे में कई बार उसे ऐसा लगता जैसे कोई उसे आवाज देकर अपने पास बुला रहा है.. एक बार शाम के समय वह अपने घर में था.. तो उनके घर की लाइट चली गई.. तो वह अंधेरे में टॉर्च जलाने के लिए अपनी मम्मी का फोन ढूँढने लगा.. तभी उसे अपनी मम्मी का फोन सामने एक टेबल पर रखा दिखाई दिया.. वह टेबल उनके कमरे में खिड़की के पास लगी थी.. और ठीक उस खिड़की के बगल में एक आम का पेड़ लगा था.. अब वह जैसे ही उस टेबल के पास फोन उठाने के लिए गया तो उसने देखा कि एक लंबा साया पता नहीं कहाँ से उस पेड़ के ऊपर आ गया और वहाँ से छलाँग से सीधा उसकी खिड़की के दूसरी तरफ आकर खड़ा हो गया.. यह देखकर वह एकदम से डर के मारे पीछे हुआ तो लड़खड़ाकर नीचे गिर गया.. इसके बाद अगले कई दिनों तक उसे वह साया कभी खिड़की में तो कभी उस पेड़ के ऊपर.. तो कभी पेड़ के नीचे खड़ा दिखाई देता.. वह साया उसके सपने में भी आता था.. और उसे सुसाइड करने के लिए कहता था.. इस बीच उसे कई बार शॉर्ट टर्म डिप्रेशन भी हुई.. और उसने कई बार सुसाइड करने की कोशिश भी की.. लेकिन हर बार उसकी जान बच जाती थी.. स्कूल में भी अब वह बहुत कम जाने लगा था.. बस एग्जाम देने के लिए ही जाता था। और बाकी दिन मेडिकल दे देता था..
Horror Stories in Hindi. Ghost Stories in Hindi. Bhoot Story. Hindi Horror Stories. Real Ghost Stories in Hindi. Haunted Places in India in Hindi. Horror Stories in Hindi. Ghost Stories in Hindi. Bhoot Story. Hindi Horror Stories. Real Ghost Stories in Hindi. Haunted Places in India in Hindi.
इस बीच मैंने उसे आपके चैनल के बारे में बताया और आपके चैनल पर बताई गई ब्लैक मैजिक की स्टोरीज़ के बारे में बताया। तो जो कुछ चीजें उसके साथ हो रही थीं, वही चीजें दूसरी ब्लैक मैजिक वाली स्टोरीज़ में भी होती थीं.. तो एक दिन उसने अपनी मौसी से इस बारे में बात की.. उसकी मौसी कोलकाता में रहती हैं.. तो उनकी मौसी को भी लगा कि एक बार उन्हें किसी पंडित या बाबा से मिलना चाहिए.. साथ ही एक और चीज जो इन सालों में हुई थी, वह यह कि जब से उन लोगों के साथ यह सब बुरा होना शुरू हुआ था, तब से उसके चाचा-चाची का परिवार बहुत खुश रहने लगा था.. उनकी फाइनेंशियल कंडीशन भी बहुत अच्छी हो गई थी.. उन्होंने भी एक नहीं बल्कि दो कार खरीद ली थीं.. और उस प्लॉट का भी ज्यादातर हिस्सा अपने नाम करवा लिया था.. वे लोग इनकी मदद करने की बात तो कहते, लेकिन जब भी उनको किसी हेल्प की जरूरत होती तो कोई न कोई बहाना बना देते।
रात में जब कृष्णम अपने कमरे में सोता तो सोते हुए उसे सामने वाली बिल्डिंग में उसे वही साया साफ-साफ खड़ा दिखाई देता… पहले तो वह साया सिर्फ उसे ही दिखाई देता था.. लेकिन अब वह उसकी मम्मी को भी दिखने लगा था.. पूरी रात वे दोनों भगवान का नाम ही जपते रहते.. फिर 2023 में कृष्णम की मम्मी की दादी के घर से उनके पास फोन आया.. उनके गाँव में हर 5 साल में एक बहुत बड़े अघोरी आते थे। और उस साल भी वे अघोरी उनके गाँव में आए हुए थे… वे बहुत शक्तिशाली अघोरी थे.. और काले जादू वगैरह के बारे में बहुत अच्छे से जानते थे.. तो कृष्णम अपनी मम्मी और मौसी के साथ उनके गाँव में उस बाबा के पास मिलने के लिए चला गया.. जब वे बाबा से मिले तो बाबा ने देखते ही उनको बोल दिया कि तुम लोगों के ऊपर मारण क्रिया की गई है.. और अगर तुम्हारे यहाँ आने में कुछ दिन और देर हो जाती तो तुम्हारा बचना नामुमकिन था..
इसके बाद वे लोग अगले एक महीने तक उसी गाँव में रहे.. इस बीच बाबा ने उनके ऊपर किए गए काले जादू का काट करना शुरू कर दिया था.. उस क्रिया में उन्हें किसी रूह को भी कुछ भोग देना होता है और यह भोग किसी चौराहे पर रात के समय देना होता है.. और यह काम घर के किसी मर्द को ही करना होता है.. लेकिन कृष्णम के परिवार में उसके अलावा और कोई मर्द नहीं था.. उसके पापा की पहले ही डेथ हो चुकी थी.. इसलिए अब उसी को भोग चढ़ाने जाना था.. बाबा ने उसे उसके गाँव वाले घर के पास बने एक तालाब के पास जाकर एक शराब की बोतल, बकरे का माँस और कुछ इंसानी बाल रखकर आने को दिए थे.. उस समय वह बस 17 साल का ही था.. इसलिए उसका डरना लाजमी था.. लेकिन जाने से पहले अघोरी बाबा ने उसे कुछ सुंघाया था, जिससे उसके अंदर एक अलग ही उर्जा आ गई थी.. उसने वह भोग तालाब के पास जाकर चढ़ा दिया.. फिर बाद में बाबा ने बताया कि तुम्हारे ऊपर यह सब इसकी चाची ने करवाया था.. उसने खाने में कुछ मिलाकर इसे खिलाया था.. और जब वह इसे नए-नए कपड़े देती थी, तो उन कपड़ों में कोई इत्र मिला देती थी, जिससे वह उपरी बला इसकी तरफ आकर्षित हो जाए.. लेकिन बाबा ने उनके ऊपर की गई क्रिया को काट दिया..
और फिर इसके करीब एक महीने बाद ही एक दिन उसके चाचा-चाची और उनके दोनों बच्चों की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई.. अब यह कोई इत्तेफाक था या नहीं, यह तो नहीं पता, लेकिन उनकी मौत के बाद अब वह सारी प्रॉपर्टी इनके पास आ गई.. क्योंकि इनके अलावा अब उस घर में और कोई वारिस नहीं बचा था.. अब उनके जीवन में सब कुछ ठीक है.. और अब उसकी तबीयत भी बिल्कुल ठीक रहती है..
ये कहानी आप मेरे YouTube Channel पर भी सुन सकते हैं |
Horror Podcast- Ghost Stories in Hindi. Hindi Horror Stories by Praveen
मेरे YouTube Channel- Hindi Horror Stories को सब्सक्राइब करना न भूलें |
मुझे Instagram पर फॉलो करें |
मुझे Spotify पर सुनें |
मेरा Facebook Page Like करें|
मुझे X पर फॉलो करें |
मेरी ईमेल – hindihorrorstories@praveen
My Second Channel- https://www.youtube.com/@PraveensHorrorWorld
My Horror Animations Channel- https://www.youtube.com/@HHSAPraveen
Home Page पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें |
Real Ghost Stories पढने के लिए यहाँ क्लिक करें |
Mystery Stories पढने के लिए यहाँ क्लिक करें |
Indian Horror Stories पढने के लिए यहाँ क्लिक करें |
Urban Legends के बारे में पढने के लिए यहाँ क्लिक करें |
मेरी वेबसाइट की सभी Horror Stories पढने के लिए यहाँ क्लिक करें |