झारखंड का भूतिया PG

मेरा नाम खुशी है और मैं झारखंड की रहने वाली हूँ… आज मैं आपको अपने साथ घटी एक बहुत ही भयानक घटना के बारे में बताने जा रही हूँ… यह बात तब की है जब मैं अपने बोर्ड एग्जाम खत्म करके हायर एजुकेशन के लिए जमशेदपुर में रहने के लिए गई थी…

हुआ यूँ था कि मैट्रिक करने के बाद इंटर के लिए मैंने जमशेदपुर के एक कॉलेज में एडमिशन ले लिया था… और वहाँ रहने के लिए मुझे एक PG की जरूरत थी… इसलिए मैं वहाँ PG ढूंढने लगी… इसी बीच मुझे वहाँ एक ऐसा PG मिल गया जो दिखने में तो सुंदर था ही, उसमें कमरे भी अवेलेबल थे, और बाकी सब कुछ भी ठीक था… हम कुल दो लड़कियाँ थीं… दूसरी लड़की जो थी वैसे तो मेरी जूनियर थी लेकिन वह मेरी दोस्त जैसी ही थी… उस दिन मेरे मम्मी-पापा और भाई भी मेरे साथ आए थे, और जो मेरी फ्रेंड थी उसके भी मम्मी-पापा साथ में आए थे… शाम तक हमने PG में सामान शिफ्ट कर लिया और फिर वे सब लोग हमें PG में ही छोड़कर वहाँ से चले गए…

उनके जाने के बाद हम दोनों अपना-अपना सारा सामान वगैरह अरेंज करने लगे… तब तक डिनर भी आ गया था… तो फिर हमने डिनर किया और डिनर करके सोने के लिए लेट गए… सुबह से PG ढूंढते-ढूंढते हम दोनों ही बहुत थक चुके थे… लेकिन फिर भी पता नहीं क्यों हम दोनों इतने थके होने के बाद भी हमें नींद नहीं आ रही थी… एक अजीब सी बेचैनी हो रही थी… और हम दोनों की करवटें बदलती जा रही थीं… हमें लगा शायद हम नई जगह पर आए हैं… इसलिए शायद ऐसा महसूस हो रहा होगा… हम दोनों पूरी रात बस फोन ही चलाते रहे…

हमारा जो PG था उसमें कुल 7 फ्लोर थे… और हमारा जो कमरा था वह सबसे नीचे ग्राउंड फ्लोर पर पड़ता था… सबसे नीचे वाला फ्लोर ऐसा था कि अंदर घुसते ही सबसे पहले वॉशरूम बना था, उसके बाद किचन और फिर तीन कमरे थे… एक लाइन में… हमें जो कमरा मिला था वह बीच वाला कमरा था… पहले और दूसरे कमरे में 2-2 बेड लगे थे, लेकिन जो तीसरा वाला कमरा था उसमें तीन बेड लगे थे… और उसमें एक लड़की रहती थी जो मुझसे एक साल सीनियर थी…

तो रात में ऐसा हुआ कि वह अपने कमरे में सो रही थी और हम दोनों अपने कमरे में लेटे-लेटे फोन चला रहे थे… काफी देर फोन चलाने के बाद हमें नींद आने लगी तो मैंने लाइट ऑफ कर दी और दोनों सोने के लिए लेट गए… मेरी दोस्त मेरे बगल में ही सो रही थी… लेकिन जैसे ही मुझे नींद आने लगी, तभी मुझे बहुत नेगेटिव वाइब्स आने लगी… जैसे कोई हमारे कमरे में ही खड़ा मुझे घूर-घूर कर देख रहा है… लेकिन हमारे कमरे में तो हमारे अलावा और कोई था ही नहीं… मुझे मन ही मन ऐसा लग रहा था जैसे मेरे बेड के नीचे कोई है, जो अभी बाहर आएगा और मुझे मार डालेगा… मैं उस कंबल ओढ़ कर लेटी थी… फिर मैंने अपने मुँह से हल्का सा कंबल हटा कर देखा तो मुझे ऐसा लगा जैसे कोई मेरे पैरों के पास बैठा हुआ है… मैंने उसी वक्त जल्दी से उठ कर लाइट ऑन कर दी… लाइट ऑन की तो मेरी दोस्त भी उठ गई और मुझसे बोलने लगी कि तुमने लाइट क्यों ऑन की है… मैंने कहा यार पता नहीं क्यों मुझे तो बहुत अजीब सा लग रहा है… जैसे यहाँ कोई है… तो वह बोली… कि ऐसा कुछ नहीं है… पहली बार घर से दूर आए हैं ना इसलिए ऐसा लग रहा है… कुछ नहीं है यहाँ तो सो जा आराम से… इतना कह कर वह फिर से सो गई… मैंने भी फिर लाइट ऑफ की और थोड़ी देर बाद मुझे भी नींद आ गई…

फिर अगले दिन सुबह उठ कर मैं कॉलेज चली गई… ऐसे ही 3-4 दिन बीत गए… लेकिन हर रात ऐसा ही होता था कि मुझे देर तक नींद ही नहीं आती थी… मैं अपनी फ्रेंड को देखती तो वह भी जागती रहती थी… उसे भी नींद नहीं आती थी लेकिन जब मैं उससे पूछती तो वह बस यही कहती कि नई जगह इसलिए ऐसा लग रहा है… लेकिन फिर एक रात… हम दोनों सोने के लिए लेटे हुए थे कि तभी अचानक से हम दोनों को ही बहुत तेज डर लगने लगा… पता नहीं क्यों… लेकिन उस वक्त पक्का हमारे कमरे में कोई था जिसे हम देख नहीं पा रहे थे… और इस बार सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि मेरी फ्रेंड ने भी यह महसूस किया था… वह मुझसे बोली कि खुशी बहुत अजीब सा लग रहा है ना… मैंने कहा तुझे भी ऐसा लग रहा है क्या… वह बोली हाँ… मैंने कहा मुझे तो पहले दिन से ही यहाँ किसी के होने की बहुत स्ट्रॉन्ग फीलिंग आती है… वह बोली कि लगता तो मुझे भी था लेकिन मैं तुमको कुछ नहीं कहती थी यह सोच कर कि तुम ज्यादा परेशान न हो… लेकिन आज तो बहुत ही ज्यादा ऐसा लग रहा है… साथ ही बता दूँ कि उस रात वह तीसरे कमरे वाली जो लड़की थी वह भी अपने कमरे में नहीं थी, वह अपने घर गई हुई थी…

उस रात हम दोनों पूरी रात लाइट जला कर ही लेटे रहे… फिर सुबह उठ कर हमने नाश्ता वगैरह किया… लेकिन तभी मेरी दोस्त के फोन पर उसकी मम्मी का कॉल आ गया… उसकी मम्मी ने बताया कि उनकी तबीयत खराब है, इसलिए वह कुछ दिनों के लिए घर आ जाए… वह अपने घर की एक ही लड़की थी, इसलिए जब भी ऐसा कुछ होता था तो उसकी मम्मी उसे घर बुला लिया करती थी… उसने कहा कि वह दो दिन के लिए घर जा रही है और फिर दो दिन बाद वापस आ जाएगी… मुझे अच्छा तो नहीं लग रहा था लेकिन फिर भी मैंने बोल दिया कि ठीक है तू चली जा… और फिर वह सुबह-सुबह ही नाश्ता करके वहाँ से चली गई…

अब मैं उस फ्लोर पर बिल्कुल अकेली थी… तो मैं अपनी एक दूसरी फ्रेंड को जो साथ के ही एक दूसरे PG में रहती थी, उसके यहाँ चली गई… और वह पूरा दिन उसी के साथ उसके PG में बिताया… लेकिन रात में तो मुझे वापस आना ही था… रात को ना चाहते हुए भी मैं वापस अपने कमरे में आ गई… उस कमरे में जिसमें पहली रात से ही मुझे डर लगता था, अब मैं उस कमरे में बिल्कुल अकेली थी… मैंने बस किसी तरह डिनर किया और सोने के लिए लेट गई… मैं चाहती थी कि बस मुझे किसी तरह नींद आ जाए और फिर सुबह ही आँख खुले… लेकिन ऐसा नहीं हुआ… मैं लाइट ऑन करके ही सोने के लिए लेटी थी… लेकिन फिर कुछ देर बाद मुझे टॉयलेट जाने की जरूरत महसूस हुई तो मैं अपने कमरे से निकल कर टॉयलेट की तरफ जाने लगी… और जैसा मैंने बताया था कि मेरे कमरे के आगे एक कमरा और पड़ता था, उसके बाद किचन था और उसके आगे बाथरूम था…

तो वॉशरूम जाने के लिए मैं जैसे ही उठी और दरवाजा खोला तो देखा कि आगे वाले कमरे के बाहर जो लाइट लगी थी वह ऑफ थी… और यह आज ही नहीं बल्कि जब से हम यहाँ आए थे तब से 2 बार नया बल्ब लगा चुके थे लेकिन बल्ब बार-बार ऑफ हो जाते थे… मुझे लगा शायद यह बटन ही ऑफ होगा, तो मैंने बटन ऑन करने के लिए हाथ बढ़ाया तो पता चला कि बटन तो ऑन ही है… जिसका मतलब था कि यह बल्ब तीसरी बार भी खराब हो गया है… बड़ी अजीब बात थी… लेकिन मैं ज्यादा न सोचते हुए आगे की तरफ जाने लगी… लेकिन तभी मेरी नजर उस कमरे के अंदर पड़ी… कमरे का दरवाजा खुला था… और उसके अंदर दो बेड लगे थे… जाते हुए मुझे एकदम से लगा जैसे उनमें से एक बेड के कोने पर कोई बैठा है… मैंने ध्यान से देखा तो वह कोई लड़की थी… बेड के एक कोने में अपना सिर झुका कर बैठी थी…

मैंने ठीक से देखने के लिए एक कदम आगे बढ़ाकर देखा… तो वह सच में कोई लड़की थी… लेकिन इस फ्लोर पर तो मेरे अलावा और कोई भी नहीं था… यह समझ आते ही मैं भागकर अपने कमरे में गई और कमरे का दरवाजा बंद कर लिया… मेरी साँसें जोर-जोर से चल रही थीं… मैं बहुत डर गई और रोने लगी… रोते-रोते ही मैंने अपने बॉयफ्रेंड को कॉल किया और उसे सारी बात बताई तो वह गुस्सा करने लगा कि ये सब बातें तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताईं…

फिर उसने वीडियो कॉल की तो मैं थोड़ा नॉर्मल हुई… लेकिन बाहर कोई है यह सोचकर मुझे अभी भी बहुत डर लग रहा था… इतनी हिम्मत भी नहीं हो रही थी कि बाहर जाकर देखूँ… मुझे वॉशरूम भी जाना था… मेरे बॉयफ्रेंड ने कहा कि फोन साथ में ले जाओ, मैं लाइन पर ही रहूँगा… मेरी हिम्मत तो नहीं हो रही थी लेकिन भोलेनाथ का नाम लेते हुए मैं किसी तरह दरवाजा खोलकर बाहर चली गई… इस बार मैंने फोन की फ्लैशलाइट भी ऑन की हुई थी… लेकिन इस बार उस कमरे में कोई नहीं था… लेकिन ऐसा कैसे हो सकता था… मैं जल्दी से टॉयलेट गई और फिर वापस आकर अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया… और वीडियो कॉल पर ही बात करते हुए भोलेनाथ की फोटो अपने साथ रखकर लेटे-लेटे मेरी आँख लग गई…

फिर सुबह सीधा 12 बजे मेरी आँख खुली तो मेरा सिर दर्द से फटा जा रहा था… मैं उठी और फ्रेश होकर सीधा बगल वाले PG में अपनी फ्रेंड के पास चली गई… वह पूरा दिन भी मैंने उसी के साथ बिताया… लेकिन रात में मैंने उससे कहा कि आज तू मेरे साथ सोने चल… मेरे फ्लोर पर कोई नहीं है और मुझे अकेले बहुत डर लगता है… तो वह मेरे साथ आने को तैयार हो गई… लेकिन रात में लेटे-लेटे न तो उसे नींद आ रही थी न मुझे… आधी रात तक हम दोनों ऐसे ही लेटे रहे… न तो उसने मुझसे कुछ कहा न मैंने उससे… फिर लेटे-लेटे 2 बजे के करीब हमारी आँख लग गई… लेकिन फिर जब मैं सुबह उठी तो वह बोली कि तू यहाँ कैसे रहती है… और तूने एक रात यहाँ अकेले कैसे बिता ली… मैं तो यहाँ एक मिनट भी नहीं रहूँगी… तुझे चलना है तो तू मेरे साथ मेरे PG चल… फिर मैं भी जल्दी से तैयार होकर उसी के साथ चली गई… उसके यहाँ जाकर मैंने अपनी फ्रेंड को कॉल किया तो उसने बताया कि वह शाम तक वापस आ जाएगी…

शाम तक मैं अपनी फ्रेंड के PG में ही रही… फिर शाम को जब वह वापस आई तो मैंने उसे सारी बात बताई… जो मेरे साथ हुआ था… हमने डिसाइड किया कि हम इस बारे में ओनर से बात करेंगे और हम तुरंत ओनर के पास चले गए… ओनर ने कहा कि वह हमें ऊपर वाले फ्लोर्स पर शिफ्ट कर देंगी जहाँ और दूसरी लड़कियाँ भी रहती थीं… लेकिन अभी वहाँ कोई बेड खाली नहीं है… 2 दिन बाद बेड खाली हो जाएगा… दो दिन बाद हम ऊपर शिफ्ट कर सकते हैं… हम दोनों मान गईं…

Horror Stories in Hindi. Ghost Stories in Hindi. Bhoot Story. Hindi Horror Stories. Real Ghost Stories in Hindi. Haunted Places in India in Hindi. Horror Stories in Hindi. Ghost Stories in Hindi. Bhoot Story. Hindi Horror Stories. Real Ghost Stories in Hindi. Haunted Places in India in Hindi.

दो दिन बाद हमें दूसरे फ्लोर पर शिफ्ट कर दिया गया… वहाँ कुल 6 कमरे थे और हर एक कमरे में 2 बेड लगे थे… वहाँ शिफ्ट करने के बाद हमें बेहतर फील हो रहा था… ऊपर सभी लड़कियाँ एकसाथ बैठकर डिनर किया करती थीं… ऐसे ही कुछ दिन बीत गए… लेकिन इस बीच हमने नोटिस किया कि हमारे फ्लोर की जो सीढ़ियाँ थीं वहाँ लगी लाइट रात 10 बजते ही ऑफ हो जाती थी… मुझे लगा शायद ओनर करती होगी… हमने ओनर से पूछा तो वह बोली कि मैं तो कोई लाइट ऑफ नहीं करती… शायद तुम्हारे ही फ्लोर की कोई दूसरी लड़की करती होगी… लेकिन मैंने अपने फ्लोर की भी सभी लड़कियों से पूछा तो सभी ने मना कर दिया… हमें हैरानी थी कि इतनी जल्दी 10 बजते ही कौन लाइट ऑफ कर देता है… बाहर निकलते ही घुप्प अंधेरा हो जाता था… ऊपर से वह लाइट स्विच ऐसा था कि वह उल्टा बंद होता था…

कई बार इलेक्ट्रीशियन को भी दिखाया लेकिन वह ठीक नहीं होता था… फिर एक दिन हम सारी लड़कियाँ डिनर कर रही थीं… रात करीब 11 बजे का समय होगा… तो हमने सोचा कि चलो देखते हैं सीढ़ियों वाली लाइट बंद है या ऑन है… हमने डिनर किया और जैसे ही दरवाजा खोलकर देखा तो लाइट ऑफ थी… लेकिन हममें से तो किसी ने ऐसा नहीं किया था… हम सभी ने मिलकर वह लाइट ऑन कर दी और दरवाजा बंद करके अंदर आ गए… लेकिन 10 मिनट बाद ही हमने लाइट फिर से चेक की तो लाइट फिर से ऑफ हो गई थी… लेकिन ऐसा कैसे हो रहा था… क्योंकि ओनर तो नीचे अपने कमरे में सो रही थी और हममें से कोई भी बाहर गया नहीं था… हमने जल्दी से वह दरवाजा ही लॉक कर दिया और अंदर आ गए… लेकिन फिर एक लड़की ने बताया कि कुछ साल पहले यहाँ 5वें फ्लोर पर एक लड़की ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी थी… क्योंकि उसके बॉयफ्रेंड ने उसे धोखा दे दिया था… और तभी से यहाँ ये सब चीजें होती रहती हैं… यह बात सुनने के बाद मुझे समझ आया कि उस रात मैंने जो लड़की देखी थी वह पक्का उसी लड़की की आत्मा थी… जो शायद आज भी इस PG में भटकती है…

Horror Stories in Hindi. Ghost Stories in Hindi. Bhoot Story. Hindi Horror Stories. Real Ghost Stories in Hindi. Haunted Places in India in Hindi. Horror Stories in Hindi. Ghost Stories in Hindi. Bhoot Story. Hindi Horror Stories. Real Ghost Stories in Hindi. Haunted Places in India in Hindi.

ये कहानी आप मेरे YouTube Channel पर भी सुन सकते हैं |
Horror Podcast- Ghost Stories in Hindi. Hindi Horror Stories by Praveen
मेरे YouTube Channel- Hindi Horror Stories को सब्सक्राइब करना न भूलें |
मुझे Instagram पर फॉलो करें |
मुझे Spotify पर सुनें |
मेरा Facebook Page Like करें|

मुझे X पर फॉलो करें |
मेरी ईमेल – hindihorrorstories@praveen
My Second Channel- https://www.youtube.com/@PraveensHorrorWorld
My Horror Animations Channel- https://www.youtube.com/@HHSAPraveen
Home Page पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें |
Real Ghost Stories पढने के लिए यहाँ क्लिक करें |
Mystery Stories पढने के लिए यहाँ क्लिक करें |
Indian Horror Stories पढने के लिए यहाँ क्लिक करें |
Urban Legends के बारे में पढने के लिए यहाँ क्लिक करें |
मेरी वेबसाइट की सभी Horror Stories पढने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Latest Stories

झारखंड का भूतिया PG

मेरा नाम खुशी है और मैं झारखंड की रहने वाली हूँ… आज मैं आपको अपने साथ घटी एक बहुत ही भयानक घटना के बारे में

Read More »

2 Forest Ranger Horror Stories. जंगलो की खौफ्फ्नाक डरावनी कहानियाँ

मेरा नाम पॉल है। और मैं अमेरिका के “द ग्रेट स्मोकी माउंटेंस” नाम के एक बहुत बड़े जंगल के फॉरेस्ट सर्विसेज डिपार्टमेंट में काम करता

Read More »

जिन्न का आतंक

मेरा नाम तबस्सुम है… और आज मैं जो कुछ आप लोगों को बताने जा रही हूँ, इसका एक-एक शब्द बिल्कुल सच है… इतने सालों में

Read More »
Click To Subscribe